
कोविड़ 19 से बंद पड़ी चंदिया चिरमिरी एवम रीवा चिरमिरी ट्रेन को पुनः परिचालन की मांग
कोविड़ 19 से बंद पड़ी चंदिया चिरमिरी एवम रीवा चिरमिरी ट्रेन को पुनः परिचालन की मांग
राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -कोविड-19 के समय से बंद पड़ी ट्रेन चिरमिरी रीवा एवं रीवा चिरमिरी ट्रेन क्रमांक 51753 एवं 51754 तथा चिरमिरी चंदिया एवं चंदिया चिरमिरी ट्रेन क्रमांक 58221 तथा 58 222 ट्रेन के पुनः परिचालन प्रारंभ करने के संबंध में क्षेत्रवासियों की मांग पर सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह ने ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को अविलंब यात्री ट्रेनों को प्रारंभ करने के लिए पत्र लिखा है।
श्रीमती सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 के समय से यात्रियों और जनमानस की सुरक्षा दृष्टिकोण से भारत सरकार ने यात्री ट्रेनों को पूर्णरूपेण बंद कर दिया था उसके पश्चात जैसे-जैसे कोविड-19 का प्रकोप कम होता गया सुरक्षा के साथ-साथ यात्री ट्रेनों का परिचालन भी रेलवे ने भारत सरकार के निर्देश पर प्रारंभ किया अब लगभग ट्रेनों का परिचालन देश में प्रारंभ हो गया है और कोविद से सुरक्षा के टीके भी भारत सरकार ने पूरी गंभीरता के साथ जनता को लगवाए इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भी अपनी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया है लेकिन चिरमिरी रीवा एवं चिरमिरी चंदिया यात्री ट्रेन का परिचालन अभी भी बंद है जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार गणों ने इन गाड़ियों के परिचालन की मांग रखी है इसलिए यथाशीघ्र इनको पूर्व की भांति पुन प्रारंभ किया जाना जनमानस के हित में होगा। साथ ही चिरमिरी से चलकर अनूपपुर जाने वाली ट्रेन चिरमिरी अनूपपुर का स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ स्टेशन में करने के लिए भी निर्देशित किया है।