
सरगुजा पुलिस की नशे के विरूध अभियान “नवाबिहान” के तहत मिली सफलता।
सरगुजा पुलिस की नशे के विरूध अभियान “नवाबिहान” के तहत मिली सफलता।
थाना बतौली पुलिस के द्वारा आरोपी से 10 नग मन: प्रभावी अवैध कफ सिरफ बरामद कर की गई कार्यवाही।
दिनांक 05.09.22 को मुखबीर से सूचना मिली कि रिंकेश गुप्ता अपने घर के बाहर सफेद प्लाष्टिक झोला मे अवैध मनः प्रभावी मादक पदार्थ कफ-सिरफ विक्री करने हेतु मेन रोड में खड़ा है, सुचना पर हमराह स्टाप के साथ रवाना होकर संदेही कि घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो संदेही टाल मटोल करने लगा, संतोष जनक जवाब नहीं मिलने से उसकी व उसके झोला की तलाशी लेने पर संदेही के कब्जे से झोला मे 10 नग कफ-सीरफ ONEREX WINGS बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रिंकेश गुप्ता साकिन बतौली को गिर कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय,प्र.आर. देवेन्द्र प्रताप सिंह, रविशंकर, आर. अशोक भगत,राजेश खलखो,पंकज लकड़ा व सहा.आर.पुरेन्दर सिंह शामिल रहे।