
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति का जन्म दिवस धूम धाम से मनाया गया
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति का जन्म दिवस धूम धाम से मनाया गया
डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारतरत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर विद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विश्रामपुर के द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन जी केशिक्षा के क्षेत्र में एवं राष्ट्र की उन्नति में उनके महान कार्यों एवं योगदान को प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमित सक्सेना विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक एस. ई. सी. एल. बिश्रामपुर क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र नारायण एरिया क्वालिटी मैनेजर एवं विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अमित सक्सेना , महाप्रबंधक विश्रामपुर क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि अमरेन्द्र नारायण को विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक के द्वारा पौध भेंट उनका स्वागत किया गया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में गुरु वंदना गीत प्रस्तुत कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अमित सक्सेना ने अपने उद्बोधन में समस्त विद्यालय परिवार को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि देश के द्वितीय राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की उदात्त सोच के साथ समस्त शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना का सर्वश्रेष्ठ मिशाल स्थापित किया। राष्ट्रोत्थान में उनका महान योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। गुरु अपने ज्ञान और मार्गदर्शन से शिष्य को उचित दिशा प्रदान कर उसके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करता है और श्रेष्ठ नागरिक बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से सराहना की। विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक ने समस्त अध्यापक- अध्यापकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतवर्ष में प्राचीन काल से लेकर अद्यतन गुरुओं का स्थान सर्वोपरि और पूज्य रहा है। गुरु हमेशा से पथ प्रदर्शक एवं सृजनकर्ता रहा है और रहेगा। भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का महान जीवन आदर्श और व्यक्तित्व समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए प्रेरक रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा भाषण, सामूहिक गान एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई है। विद्यालय के चारों सदनों
अग्नि, आदित्य, वायु और अंगिरा के बीच लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वायु सदन ने प्रथम, अग्नि सदन ने द्वितीय और आदित्य सदन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं कार्यालय स्टाफ को आमंत्रित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के करकमलों से स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक जी के द्वारा इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अमित सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि अमरेन्द्र नारायण को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का प्रशंसनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कक्षा 12 वीं की छात्राएं खुशबू सिंह, श्वेता लीना सारंगी, वैष्णवी राजवंश और संस्कृति गुहा ने किया। वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेश कश्यप ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सामूहिक शांति पाठ के साथ आयोजन का सफल समापन हुआ।