
सिटी बस चलाएं नहीं तो होगा आंदोलन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का चेतावनी
सिटी बस चलाएं नहीं तो होगा आंदोलन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का चेतावनी
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-एन एस यू आई द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सिटी बस शुरू करने की की मांग संबंधित ज्ञापन महाप्रबधक सहित जिला कलेक्टर को सौंपा है साथ ही समय रहते मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उक्त सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने उल्लेख किया है कि सूरजपुर जिले के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राये अम्बिकापुर उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाते है जिसमें छात्राओं की संख्या लगभग 600 के करीब है।। सूरजपुर से अम्बिकापुर की दूरी 40 किलोमीटर की है जिसमे छात्रों को प्रतिदिन 100 रुपये आने जाने का किराया देना पड़ता है जो माध्यम वर्गीय परिवार के लिए कष्टदायक साबित होरहा है ,टेक्सि ओर बस चालक बढ़ते डीजल का हवाला देते हुवे मनचाहा पैसा छात्रों से वसूलते है कई छात्रओं को इसी कारण पढ़ाई छोड़नी य हप्ते महीने मे एकदिन मात्र जा पाते है जिनसे इनकी पढ़ाई का बहुत नुकशान होता है इस भयावह संकट से छात्रों को निजात दिलाने एन एस यू आई ने प्रथम चरण में एस ई सी एल महाप्रबंधक जी को ज्ञापन सौंप 10दिन के भीतर एस इ सी एल कॉलेज बस शुरू करने मांग की तथा कलेकटर मेडम को ज्ञापन सौंप जिले में छात्रों के लिए सी टी बस शुरू करने की मांग की ,,एन एस यू आई प्रदेश सचिव सरफराज खान ने बताया कि यह मांग सिर्फ ज्ञापन तक सिमित नही रहेगी,,आनेवाले समय मे जबतक हमारी मांग पूरी नही होती एन एस यू आई चरणबद्ध रूप से धरना प्रर्दशन करने से भी पीछे नही हटेगी।। ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रूप से एन एस यू आई प्रदेश सचिव सरफराज खान ,जिलाध्यक्ष चन्द्रकांत चौधरी,अनिमेश तिवारी, अमान खा,अज्जु खान,संजीव कुमार आदि उपस्थित थे












