
ज्ञानोदय श्रवण बाधित विद्यालय का 28 वां स्थापना दिवस धूमधाम से आयोजि हुआ रंगारंग कार्यक्रम
ज्ञानोदय श्रवण बाधित विद्यालय का 28 वां स्थापना दिवस धूमधाम से आयोजि हुआ रंगारंग कार्यक्रम
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-ज्ञानोदय श्रवणबाधित विद्यालय अपने 28वें स्थापना दिवस के धूम धाम से मनाया।
जानकारी के अनुसार सरगुजा ज्ञानोदय एसोसिएशन द्वारा बिश्रामपुर में संचालित ज्ञानोदय श्रवणबाधित विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्म अयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम बिश्रामपुर शाखा केशाखा प्रबंधक आदित्य मोदी मुख्य अतिथि के रूप मेंएवंविकासअधिकारी दीपक चांडक,विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुएकार्यक्रमकीअध्यक्षता संस्था के अध्यक्षविजयराज अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए आदित्य मोदी ने
कहा कि मुझे बिश्रामपुर में आये केवल तीन माह ही हुए है और इतनीजल्दी मुझेज्ञानोदय विद्यालय में आने का अवसर मिला ये मेरा सौभाग्य है। विद्यालय में आकरविद्यालय के श्रवणबाधित दिव्यांग बच्चों से मिल कर बहुत अच्छा लगा। उन्होने कहा किव्यक्तिगत रूप जो भी सहयोग हो सकेगा, वो जरूर करूंगा। कार्यक्रम के विशिष्टअतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम बिश्रामपुर शाखा के विकास अधिकारी दीपक चांडक
जी ने विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसाकरते हुए कहा कि इनके त्याग एवं समर्पण से बच्चों को एक सुखद व सुरक्षित भविष्यप्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। संस्था के अध्यक्ष विजयराज अग्रवाल ने कहा किआज विद्यालय के स्थापना के 27 वर्ष पूर्ण हो गये है। संस्था ने बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये विद्यालय स्थापित में लाने के लिये विद्यालय स्थापित किया था और संस्था के प्रयासों से विद्यालय से शिक्षित प-प्रशिक्षित श्रवणबाधित बच्चें किसी न किसीरोजगार / स्वरोजगार को अपना कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गये है। कार्यक्रम काशुभारंभ महात्मा गाँधी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर और श्रद्धा सुमन अर्पित कर
किया गया। बच्चों के द्वारा सांकेतिक राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमके अंतर्गत बच्चों द्वारा समूह नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। भारतीय जीवन बीमा निगम
बिश्रामपुर शाखा के अधिकारियों द्वारा बच्चों को फल मिष्ठान वितरित किया
गया। कार्यक्रम में मंच संचालन सिद्धार्थ तिवारी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मेंविद्यालय के प्राचार्य अनवर हुसैन, डिप्टी डायरेक्टर रक्षा अग्रवाल, उप प्राचार्य प्रदीपा
तिग्गा, स्पेशल एजुकेटर श्रीमती रीना शाह, ऐश्वरी प्रजापति, सुलेखा पैकरा, सीमा भगत एवंसंगीता की महती भूमिका रही।












