
वृद्ध जनो की गृह आधारित पुर्नवास कार्यक्रम की आज शुरुवात की गई
वृद्ध जनो की गृह आधारित पुर्नवास कार्यक्रम की आज शुरुवात की गई
मां बेरी वाली वेलफेयर सोसाइटी की पहल
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- मां बेरी वाली वेलफेयर सोसाइटी विश्रामपुर ने वृद्ध जनों के गृह आधारित पुनर्वास कार्यक्रम की शुरुआत की।
जानकारी के अनुसार मां बेरी वाली वेलफेयर सोसाइटी बिश्रामपुर द्वारा वृद्धजनों के गृह आधारित पुनर्वास कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसका शुभारंभ आज 11 सितम्बर से किया गया है। इस योजना के माध्यम से सूरजपुर जिले के 20 वृद्ध जनों को जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अथवा ऐसे वृद्धजन जो निराश्रित हैं को शामिल किया जाएगा एवं उनके लिए प्रतिमाह जरूरत है हेतु राशन उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के आरंभ में आज साईं मंदिर बिश्रामपुर के बगल में कोमल नाम के वृद्ध को जिनकी उम्र 84 वर्ष है को राशन उपलब्ध कराया गया है साथ ही संस्था के अध्यक्ष अंकित तायल ने बताया कि आने वाले 6 माह तक उनके राशन की व्यवस्था प्रतिमाह उनके आवास पर जहां पर रहते हैं उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही संस्था ने अन्य लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें ऐसे किसी वृद्ध की जानकारी है जो निराश्रित है अथवा आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर 9644468694 वृद्धजनों की मदद कर सकते हैं