
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
मुख्यमंत्री जी की घोषणा
रायपुर : राजपुर : मुख्यमंत्री जी की घोषणा
मुख्यमंत्री जी की घोषणा
-हायर सेकण्डरी व हाईस्कूल राजपुर का नामकरण दानदाता स्वर्गीय रूपधर बेहरा के नाम पर किया जाएगा।
-स्वर्गीय रूपधर बेहरा के सुपुत्र स्वर्गीय श्री हिमसागर बेहरा व स्वर्गीय किर्तन प्रसाद बेहरा द्वारा शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपनी निजी जमीन लगभग 6 एकड़ दान दिया गया है। जिसमें सन् 1986 से हायर सेकण्ड्री व हाई स्कूल संचालित है।
– स्वर्गीय हिमसागर बेहरा और कीर्तन प्रसाद बेहरा जी की मंशा के अनुरूप हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल राजपुर का नामकरण स्वर्गीय रूपधर बेहरा जी के नाम से किया जाएगा।