
अनुपम खेर को 2025 का Outstanding Literary Contribution Award, बोले– जीवन से सीखी बातें ही मेरी किताबें
अनुपम खेर को NDTV और Who’s That 360 ने 2025 के Outstanding Literary Contribution Award से सम्मानित किया, हिंदी मीडियम होने पर जताया गर्व।
अनुपम खेर को 2025 का ‘Outstanding Literary Contribution Award’, बोले– मैं हिंदी मीडियम हूं, जीवन से सीखी बातें लिखता हूं
प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक और प्रेरक वक्ता अनुपम खेर को वर्ष 2025 के लिए ‘Outstanding Literary Contribution Award’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें NDTV और Who’s That 360 द्वारा प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर अनुपम खेर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन्हें बेहद खास महसूस कराता है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह एक हिंदी मीडियम छात्र रहे हैं और उन्होंने हमेशा सरल अंग्रेज़ी में लेखन किया है। इसके बावजूद उनकी किताबें बेस्टसेलर रहीं, जो इस बात का प्रमाण है कि सच्चे अनुभव और ईमानदार लेखन पाठकों के दिल तक पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी सभी किताबें जीवन से सीखे गए सबक पर आधारित हैं—उनकी सफलताएं, असफलताएं और कभी हार न मानने का उनका दर्शन। उनका मानना है कि यही वजह है कि उनकी रचनाएं पाठकों से गहराई से जुड़ पाईं।
अनुपम खेर ने अपने प्रसिद्ध ‘Never Giving Up’ दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन ने उन्हें जो सिखाया, वही उन्होंने शब्दों में पिरोया। उन्होंने यह भी कहा कि इस पुरस्कार को पाकर उन्हें गर्व और संतोष की अनुभूति हो रही है।
उन्होंने इस सम्मान के लिए अशोक चोपड़ा और अपने प्रकाशक Hay House India का विशेष रूप से आभार जताया। साथ ही उन्होंने पाठकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्यार और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था।
फिल्मों के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में अनुपम खेर का योगदान प्रेरणादायक माना जाता है। उनकी किताबें युवाओं को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और आत्म-स्वीकृति का संदेश देती हैं। साहित्य जगत में यह सम्मान उनके बहुआयामी व्यक्तित्व और रचनात्मक योगदान को मान्यता देता है।











