
नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भारत, जापान ने 16 दिवसीय हवाई अभ्यास पूरा किया
भारत, जापान ने 16 दिवसीय हवाई अभ्यास पूरा किया
नयी दिल्ली, भारतीय वायुसेना और जापान एअर सेल्फ-डिफेंस फोर्स का 16 दिवसीय द्विपक्षीय हवाई अभ्यास जापान में संपन्न हुआ।.
इस संबंध में भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि ‘वीर गार्डियन 2023’ नामक इस पहले अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं की ओर से सटीक योजना और कौशलपूर्ण क्रियान्वयन शामिल रहा तथा बृहस्पतिवार को अभ्यास संपन्न हुआ।.