
दफ्तर में घुसा सांप,मची अफरा-तफरी अधिकारी कर्मचारी काम छोड़कर भागे
दफ्तर में घुसा सांप,मची अफरा-तफरी अधिकारी कर्मचारी काम छोड़कर भागे
अंततः पकड़ा गया सांप सभी सांप विषैले नहीं
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- एसईसीएल बिश्रामपुर के सिस्टम विभाग में सांप घुसने से मचा हड़कंप! दफ्तर छोड़कर भागे अधिकारी कर्मचारी।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के जीएम यूनिट के सिस्टम विभाग में अचानक 5 फीट का सांप घुस गया, जिसे देखकर दफ्तर में काम कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गई, सभी अधिकारी कर्मचारी दफ्तर छोड़कर बाहर भाग गए ।इस घटना की सूचना कुमदा कॉलोनी के सांप पकड़ने में माहिर युवक अंकुश कुमार सिंह को सूचना दी गई ।सूचना पर तत्काल पहुंचे अंकुश कुमार सिंह ने सांपको ढूंढने में पूरा दफ्तर को उलट-पुलट कर दिया ,इसके बाद भी सांप कहीं नजर नहीं आया। तब जाकर कंप्यूटर के नीचे देखने दुबका मिला जिसे पकड़ कर समीप के नर्सरी में छोड़ दिया गया । सांप पकड़े जाने पर दफ्तर के अधिकारी कर्मचारी राहत की सांस ली।सांप पकड़ने में दक्षता प्राप्त अंकुश कुमार सिंह ने बताया कि 5 फीट का पकड़ा गया सांप धमीना पीटजाति कका है ।धमिना प्रजाति का सांप विषैला नहीं होता ,उन्होंने बताया कि कोई भी सांप इंसान को तब तक नहीं नुकसान पहुंचाता जब तक वह खुद को घिरा हुआ महसूस नहीं करता।