
धमतरी : मेहतरुराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन आमन्त्रित
स्वामी आत्मानंद योजनांतर्गत संचालित मेहतरुराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना धमतरी में कक्षा तीसरी में 1सीट, पांचवी में 1सीट और 11वीं और 12वीं के सभी संकाय हेतु कुछ रिक्त सीटों के विरुद्ध ऑफलाइन आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्रभारी के पास दिनांक 19 जून तक कार्यालयीन समय में जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। इसी प्रकार सत्र 2023 24 हेतु लॉटरी द्वारा चयनित कक्षा एलकेजी पहली एवं नवमी में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज (BPL/ FW सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र जमा) कर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 20 जून तक निर्धारित की गई है।