
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
वर्ष 1984 आधुनिक भारतीय इतिहास के ‘‘सबसे काले’’ वर्षों में से एक : अमेरिकी सीनेटर
वर्ष 1984 आधुनिक भारतीय इतिहास के ‘‘सबसे काले’’ वर्षों में से एक : अमेरिकी सीनेटर
वाशिंगटन, दो अक्टूबर/ एक अमेरिकी सीनेटर ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को आधुनिक भारतीय इतिहास के ‘‘सबसे काले’’ वर्षों में से एक बताते हुए सिखों पर किए गए अत्याचारों को याद रखने की जरूरत रेखांकित की है ताकि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके।.
भारत में 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में पूरे भारत में 3,000 से अधिक सिखों की जान चली गई थी।.












