
गरियाबंदब्रेकिंग न्यूज़
आग से जलकर राख हो गया किराना दुकान सहित खाद्य सामग्री……..
आग से जलकर राख हो गया किराना दुकान सहित खाद्य सामग्री।
न्यूज़ रिपोर्टर //खिरसिन्दुर नागेश//गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत साले भाटा में टेकराम माझी का किराना दुकान सहित घर की खाद्य सामग्री जलकर राख हो गया। मामला दिनांक 16 /6 /2023 समय शाम 5:00 बजे का है जब टेकराम की लड़की खाना बना रही थी तब कढ़ाई में आग लगा उसे बुझा पाती कि आप घर में पूरी तरह फैल गई उसे देख ग्रामीणों ने आकर कुआं से पानी लेकर आग बुझाया और काबू पाया किंतु दुकान मालिक का कहना है की दुकान में 40 टिन खाद्य तेल, किराना सामान ,50हजार रूपया, धान 5 बोरी एवं घर में खाद्य चावल 3 बोरी ,सोना एक तोला ,खटिया एवं अलमारी ,बक्सा सहित उसमें रखा हुआ सामान ,गद्दा एवं अन्य घर उपयोगी सामान जलकर राख हो गया