छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

हिंदी पखवाड़ा पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित

हिंदी पखवाड़ा पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

राष्ट्र को मजबूत और एक सूत्र में पिरोने का काम करती है हिंदी -अमित सक्सेना

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -एसईसीएल बिश्रामपुर द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित हिंदी पखवाड़ा पर हिंदी विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ का घोषणा कर दी गई है । विजेताओं को क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने पुरस्कार से सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हिंदी दिवस पर एक पखवाड़े तक हिंदी विषय पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों का परिणाम घोषित कर दिया गया है । विभाग विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक, अनुविभाग प्रमुख के लिए आयोजित पत्र टीप्पण प्रतियोगिता में मुख्य प्रबंधक खनन अशोक कुमार वर्मा प्रथम, सतीश कुमार वर्मा द्वितीय, डॉक्टर विवेकानंद सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिश्रामपुर तृतीय, अमरेंद्र कुमार खनन चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। हिंदी भाषी प्रांत वाले वर्ग में मनोज राम मुख्य प्रबंधक प्रथम, चारु चंद्र नायक द्वितीय, विजय कुमार महाकुल कार्मिक अधिकारी द्वितीय, एमपी रमना राव मुख्य प्रबंधक तृतीय, रेहर गायत्री द्वारा आयोजित हिंदी पत्र टीप्पण आलेखन प्रतियोगिता में अमन कश्यप बेल्ट ऑपरेटर प्रथम, विजय कुमार सिंह वरिष्ठ प्रबंधक द्वितीय, शिवराज सिंह फोरमैन तृतीय, परमजीत सिंह फोरमैन को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।हिंदी निबंध प्रतियोगिता जिसका बलरामपुर आयोजन करता था जिसमें बलराम साहू माइनिंग सरदार प्रथम, महेश कुमार गुप्ता मैकेनिकल फिटर द्वितीय, शिवराज सिंह फोरमैन तृतीय,, अमर पटेल सब ऑडिएटर सांत्वना पुरस्कार हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता विषय में विजय प्रकाश सिंह प्रबंधक खनन प्रथम ,विनोद कुमार पटेल प्रबंधक खान द्वितीय, परमजीत सिंह फोरमैन तृतीय ,फिरोज अहमद खान इंजीनियरिंग स्टेटस असिस्टेंट सांत्वना पुरस्कार ।कुम्मदा एरिया द्वारा आयोजित चित्र आधारित प्रतियोगिता में महेश कुमार गुप्ता मैकेनिकल फिटर प्रथम, अत्ताउल्लाह खान द्वितीय, अमर पटेल ऑर्डिनेट इंजीनियर तृतीय ,जोगिंदर कुमार सिंह विद्युत फीटर तृतीय,
हिंदी वाक् प्रतियोगिता जो रेहर गायत्री केतकी द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे पार्थ चटर्जी उप प्रबंधक कार्मिक प्रथम ,डॉक्टर पी सी मिश्रा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वितीय, अनिल कुमार शर्मा मैकेनिकल फिटर तृतीय, जोगिंदर कुमार विद्युत फीटर, अमरेंद्र कुमार वेल्डर सभी तृतीय , विनोद कुमार पटेल, दिलीप कुमार माइनिंग सरदार को संतावना पुरस्कार दिया गया । हिंदी प्रश्न मंच प्रतियोगिता में वर्ग क में परमजीत सिंह फोरमैन प्रथम, जोगिंदर सिंह द्वितीय ,रंजीत कुमार मिश्रा तृतीय ,प्रभात करें ,रविंद्र सैनी विनोद कुमार पटेल, संदीप रंजन को सांत्वना पुरस्कार, वर्ग ख मे शिवराज सिंह फोरमैन, योगेश्वर महतो, संदीप कुमार सिंह, राजू कुमार दुबे, आशीष कुमार शुक्ला ,जेएस प्रधान, सीपी साहू ,अमर पटेल ,वर्ग ग में एनएन चतुर्वेदी ,दिलीप कुमार, डॉक्टर पी सी मिश्रा ,अमृत सिंह ,अमन कश्यप, इंदु कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ ।महेंद्र मालवीय ,अनिल कुमार शर्मा ,अत्ताउल्लाह खान ,पार्थ चटर्जी, बलराम साहू, महेश गुप्ता ,विनोद पटेल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक में ध्रुव कुमार सिंह, अनुपम दास, राकेश तिवारी, एलआर साहू, श्रीमती नामदेव एन एम पटेल, राकेश तिवारी शामिल थे । हिंदी वाक् प्रतियोगिता में केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद सिंह प्रथम, अशोक कुमार वर्मा मुख्य प्रबंधक द्वितीय ,विजय सोनी सहायक प्रबंधक तृतीय स्थान प्राप्त किया हिंदी प्रश्न मंच मे ध्रुव कुमार सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

उक्त प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना ने कहा कि हिंदी भाषा भारत को जोड़ने मे वरदान साबित हुई है। जिस तरह से विभिन्न फूलों को जोड़कर माला का रूप देने में एक धागा का महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसी प्रकार पूरे हिंदुस्तान में प्रत्येक प्रांत व व्यक्ति को एक दूसरे से जोड़ने के लिए हिंदी वरदान साबित हुई है, इसके बाद भी हम सब हिंदी भाषा से विमुख हो रहे जो उचित नहीं है। हिंदी के बढ़ावा देने के लिए हम सबको समर्पित हो कर काम करना होगा।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!