छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

जगह जगह सामाजिक संस्थाओं एवं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बिश्रामपुर -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान जगह जगत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं महिलाओं ने ने पुष्प पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का आत्मीय स्वागत किया ।
जानकारी के अनुसार विजयदशमी उत्सव का पथ संचलन आज चोपड़ा स्थित मिनी स्टेडियम गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर मार्ग से बीएमएस चौक से होती हुई गुरुद्वारा गली से अंबेडकर चौक बस स्टैंड के रास्ते सरस्वती शिशु मंदिर विश्रामपुर में जिला प्रचारक आदित्य साहू के बौद्धिक के साथ संपन्न हुआ। जगह जगह के स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अनुशासन व जय घोष के साथ के साथ स्वयं सेवकों का यह पथ संचलन देखते बन रहा था। पथ संचलन का चोपड़ा में गीता सिंह एवं महिलाओं की टीम ने माइंस कॉलोनी में, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव एवं टीम ने, माइंस कॉलोनी काली मंदिर पर अनिल स्वर्णकार एवं टीम, गायत्री मंदिर के समक्ष शेष नारायण क्षत्रीय एवं टीम ने, क्षत्रिय समाज के समक्ष उत्कल समाज के लोगों ने, बीएमएस चौक पर शंकर यादव एवं टीम ने, डीएवी चौक गीता घोषाल एवं टीम ने, गुरुद्वारा गोपाल सिंह विद्रोही निवास पर पुष्पा साहू के नेतृत्व में नाज़नीन खातून, तृषा तिर्की, संगीता यादव, लीला बिंदिया, वर्षा सिंह टंडन, गुरुद्वारा चौक गली में अशोक अग्रवाल एवं परिवार के नेतृत्व में, मुख्य मार्ग पर चरण सिंह निवास पर, सत्यम गर्ग के निवास पर, अंबेडकर चौक पर संजीत सिंह के नेतृत्व में, रामरतन गर्ग के निवास पर, विकास कलेक्शन, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समक्ष पुष्पा सिंह के नेतृत्व में महिला मोर्चा की मोहिनी झा, श्यामा पांडे, रुचि चौधरी एवं अन्य ने बड़े उत्साह के साथ पथ संचलन में शामिल संघ के स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। क्रमबद्ध तरीके से पथ संचलन का क्रम देखते बनता था, जिसकी नगर वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। यह पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा जहां संघ के विभाग प्रचारक आदित्य साहू ने अपने बौद्धिक में कहा कि आप सभी स्वयंसेवक बधाई के पात्र हैं, नगरवासी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने आप सभी का अपने अपने निवास स्थलों पर स्वागत किया अभिनंदन किया, यह देश हम सबका है। हम मां भारती के सच्चे सपूत हैं। समरसता का यह बीड़ा जो संघ ने उठाया है इस बीड़ा को हम सब अपने कंधों पर रखकर पूरा करें। इस देश को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाएं। यही देवाक्य संघ का हमेशा रहा है। समरसता का जीवन भाई चारे का जीवन संघ का पर्याय है। जिस संघ की शुरुआत केशव राम बलिराम हेडगेवार जी ने की थी आज वह संघ वटवृक्ष के आकार में पल्लवित है, सुशोभित है। उसकी अन्य अनुषांगिक क्षेत्रों के संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में मां भारती की सेवा में लगातार लगे हुए हैं। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरगुजा अंचल में अंबिकापुर की धरती पर 15 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक परम सम्माननीय मोहन भागवत जी का आगमन हो रहा है। हम सभी अधिक से अधिक संख्या में पूर्णता गणवेश में उस कार्यक्रम में शिरकत करें। शाखाओं में पढ़ने वाले बालक युवाओं और विचारी संगठन के लोगों को अधिक से अधिक हम बताएं, और उन्हें ले जाने की व्यवस्था हम करें। इस इस पथ संचलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ, भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा, सहित सम विचारी संगठनों के विभाग प्रचारक अमरदीप देवांगन, शारीरिक प्रमुख धर्मपाल सिंह, जिला कार्यवाह शंकरलाल अग्रवाल, अभिषेक उपाध्याय, जिला बौद्धिक प्रमुख सचिन उपाध्याय, जिला प्रमुख शंभू सिंह, श्री चरण सिंह अग्रवाल, अनिल मिश्रा, सत्यम गर्ग, संजय भारत, राज किशोर चौधरी, सतीश तिवारी, महेश गुप्ता, सुजीत सिंह, राजेश सिंह, सुरेंद्र कुमार पांडे, भगवान मिश्रा, राजेश पाठक, दुर्गा गुप्ता, सूरज सेठी, सचिन त्रिपाठी, रितेश जायसवाल, बल्लू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, जिला प्रचार प्रमुख विजय शर्मा, जोगेश्वर राजवाड़े, विवेक जायसवाल, मयंक गोयल, विष्णु अग्रवाल, डॉ पंकज मोदनवाल योगेंद्र राजवाड़े, आनंद सहित अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!