
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बेरोजगार कांग्रेस चला रही है ‘सेसीएम’ अभियान: बोम्मई
बेरोजगार कांग्रेस चला रही है ‘सेसीएम’ अभियान: बोम्मई
यादगिर (कर्नाटक), 19 अक्टूबर/ कांग्रेस के ‘सेसीएम’ अभियान को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को विपक्षी दल को ‘बेरोजगार’ करार दिया।.
बोम्मई ने कहा कि राज्य में उनके नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार इस बात में यकीन रखती है कि उसका काम खुद बोलना चाहिए और वह जनता के भले के लिए काम कर रही है।.