
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
फिल्म निर्माता साजिद खान के ‘बिग बॉस’ में शामिल होने के बाद ‘मीटू’ की बहस फिर शुरू
फिल्म निर्माता साजिद खान के ‘बिग बॉस’ में शामिल होने के बाद ‘मीटू’ की बहस फिर शुरू
नयी दिल्ली/मुंबई, 19 अक्टूबर/ फिल्म निर्माता साजिद खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में शामिल होने की खबर के बाद ‘मीटू’ की बहस फिर शुरू हो गयी है और कम से कम दो महिलाओं ने खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।.
‘मीटू’ अभियान 2018 में शुरू हुआ था जब अनेक महिलाओं ने भारत में कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के मामले उठाये और नाना पाटेकर तथा आलोक नाथ समेत अनेक नामचीन लोगों पर शोषण के आरोप लगे। कम से कम 10 महिलाओं ने सार्वजनिक रूप से अपनी आपबीती बयां की थी जिनमें कुछ पत्रकार भी थीं। उस दौरान भी साजिद खान विवादों के घेरे में आये थे।.












