
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
उत्तर प्रदेश एटीएस ने सहारनपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश एटीएस ने सहारनपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया
लखनऊ, तीन नवंबर/ उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव जहीरपुर से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है।.
उप्र एटीएस द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व लखनऊ एटीएस ने आतंकी संगठन से जुड़े उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड़ में सक्रिय लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी और मोहम्मद आलीम को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ के आधार पर एटीएस को जानकारी मिली कि इनके दो साथी कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव जहीरपुर में रह रहे हैं।.










