
गोपाल शुरू विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर, आज 5 सितंबर को डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए राष्ट्र के द्वितीय राष्ट्रपति व भारतरत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। डॉ. राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था। वे महान शिक्षाविद दर्शनशास्त्री थे। उन्होंने देश की संस्कृति को विश्व स्तर पर विकसित करने का प्रयास किया। वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने माना कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
आयोजन का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य व ए. आर.ओ. ३. ग. जोन आई (I) श्री आर. जे. के. रेडडी जी, अभिभावक प्रतिनिधिद्वय श्री आर. के. तिवारी व डॉ. आर. प्रियता तथा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । उस अवसर पर श्री दिनेश कुमार, डिप्टी फायनेंस मैनेजर बिश्रामपुर की स्तुल्य उपस्थिति रही । इस गौरवमयी अवसर पर विद्यालय के
संगीत विभाग की ओर से गुरु महिमा पर आधारित ‘गुरुवंदना ‘गीत की आकर्षक प्रस्तुति की गई व राष्ट्र निर्माण व सामाजिक चेतना पर अध्यापिका ज्योति सिंह द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्राचार्य महोदय श्री आर. जे. के. रेड्डी ने इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्र के सृजनात्मक कार्यों व सामाजिक एवं सांस्कृतिक उन्नयन में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होती है। प्राचीन काल से अद्यतन शिक्षक सर्जक कलाकार रहा है। जो विद्यार्थी अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति श्रद्धा भाव रखता है उसी का जीवन सफल और सार्थक होता है। उन्होंने महान शिक्षाविद डॉ. राधाकृष्ण जी के प्रेरक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी बताया। राष्ट्रव्यान व भारतीय दर्शन के प्रति उनका समर्पण व योगदान चि
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठअध्यापिकाद्वय श्रीमती मिनीमोल डिसिलता त श्रीमती विजया जल के द्वारा किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ हिंदी अध्यापक श्री ए. एम. चौबे के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया । अभिभावक प्रतिनिधि श्री आर. के. तिवारी ने अपने उद्बोधन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक का कार्य सूरा चुनौती पूर्ण रहा है और शिक्षक इसमें खरे उतरकर हमेशा से अपनी उपयोगिता सिद्ध करते आ रहे हैं और राष्ट्र और समाज के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं ।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षक दिवस पर समस्त शिक्षक . शिक्षिकाओं, कार्यालय स्टाफ व आमंत्रित सम्माननीय अतिथियों को श्रीफल, उत्तरीय व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया । सामूहिक शांतिपाठ के साथ आयोजन का सफल समापन हुआ |