
गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व पर निकली शब्द कीर्तन के साथ शोभा यात्रा
गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व पर निकली शब्द कीर्तन के साथ शोभा यात्रा
5 नवंबर से चल रहा है विभिन्न आयोजन 8 नवंबर को होगा समाप्त
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -गुरु नानक देव जी का 553 बॉ प्रकाश पर्व पर श्री गुरु सिंह सभा बिश्रामपुर द्वारा विशाल नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई, जो नगर की विभिन्न मार्गों से होते हुए स्थानीय गुरुद्वारा में पुनः समाप्त हुई ।
जानकारी के अनुसार सिखों का प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व पर प्रतिवर्षअनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज सिख समाज के द्वारा नगर कीर्तन शोभा यात्रा गुरुद्वारा साहिब विश्रामपुर से आरंभ होकर गौरी शंकर मंदिर ,अय्यप्पा मंदिर ,मुख्य मार्ग से होते हुए अंबेडकर चौक से पुनः गुरुद्वारा में समापन किया गया। आयोजन के दौरान गुरु का पंच प्यारों आकर्षक का केंद्र रहे। कीर्तन में सम्मिलित समाज के लोगों ने पूरे मार्ग में झाड़ू लगा जल का छिड़काव कर मार्क को स्वच्छ साफ सुथरा किया तब शोभायात्रा पीछे से गमन करती गई। इस यात्रा में पंच प्यारों के रूप में प्रिंस ढीलो ,लवप्रीत सिंह ,निंदर सिंह, तारण दीप सिंह ,परमजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह निक्कू शामिल हुए ।नगर कीर्तन में श्रीमती रोमा कौर, गुरु दीपा सिंह आदि महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा में शामिल हुई । इस आयोजन में सरदार रणवीर सिंह भामरा, परमजीत सिंह पमे, मनजीत सिंह, सीटू सिंह ,प्रबल सिंहआदि लोग व्यवस्था में लगे रहे ।अखंड कीर्तन शोभायात्रा के पश्चात कल 7 नवंबर को श्री हेमकुंड साहिब जी से आए रागी जत्थे द्वारा अलौकिक कीर्तन दीवान सवेरे 3:30 से आयोजन किया गया है ,गुरु के लंगर के पश्चात शाम 7 से 8:30 बजे पुनः गुरु का लंगर का आयोजन किया गया है ।8 नवंबर को प्रातः 8 बजे से समाप्ति श्री अखंड पाठ साहिब जी एवं 10:30 से 12:30 बजे तक इलाही कीर्तन दीवान ,1 बजे से संगत 1:30 बजे अरदास एवं समापन कार्यक्रम रखा गया है ।रात का दीवान 7 से 8 तक हजूरी रागी एवं बच्चियों दा शब्द कीर्तन। रात्रि 8 से 9 बहारों आए जत्थे द्वारा शब्द कीर्तन गुरु का लंगर बरतेगा का आयोजन किया गया है।