
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
रायपुर : नगरीय निर्वाचन 2021 मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करें!
रायपुर : नगरीय निर्वाचन 2021 मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करें
रायपुर 19 दिसंबर 2021कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने रायपुर जिले में नगरपालिका आम/उप निर्वाचन 2021 के तहत बीरगांव एवं गोबरा नवापारा में 20 दिसंबर को हो रहे मतदान एवं 23 दिसंबर हो रहे मतगणना के लिए सभी मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए है।
इसके तहत उन्होंने मतदान दलों/मतगणना दलों/अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मास्क उपलब्ध कराने को कहा है तथा कहा है कि मतदान केन्द्र पर मतदाता एवं मतगणना स्थल पर अभियार्थी एवं उसके अभिकर्ता अपना स्वयं का मास्क उपयोग करेंगे। आकस्मिक स्थिति के लिए अतिरिक्त मॉस्क मतदान दलों को मतदान केन्द्र पर उपयोग हेतु दिये जायें तथा मतगणना स्थल पर भी अतिरिक्त मास्क रखे जाये।