
अनुविभागीय एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
अनुविभागीय एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
अम्बिकापुर 7 नवंबर 2022/ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के धान खरीदी केन्द्रों के सत्त् निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किए जाने एवं सुव्यवस्था हेतु पूर्व में जारी आदेशों को अधिक्रमित करते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा अनुविभागीय एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। धान खरीदी केन्द्रों के नाम के समक्ष अंकित निम्नानुसार अनुविभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर अनुभाग हेतु अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप साहू को नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी एवं प्रभारी तहसीलदार प्रमोद देवहरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार उदयपुर अनुभाग हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी एवं तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी, अनुभाग धौरपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी आरएस ठाकुर एवं तहसीलदार संजीत पांडे एवं अनुभाग सीतापुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी रवि राही एवं तहसीलदार मुखदेव यादव, शिवनारायण राठिया एवं तहसीलदार श्रीमती नीतू भगत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।