
46 छात्राओं को मिली सायकिल,स्कूल की दूरी हुई कम
46 छात्राओं को मिली सायकिल,स्कूल की दूरी हुई कम
अम्बिकापुर/शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खैरबार में नवमी कक्षा की छात्राओं सायकल का वितरण जिला पंचायत सदस्य एवम कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य, शाला विकास समिति अध्यक्ष अर्चना दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया। विशिष्ट अतिथि सरपंच श्रीमती बसन्ती मिंज, विधायक प्रतिनिधि सैय्यद अख्तर हुसैन,जिला प्रवक्ता आशीष वर्मा थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिपं सदस्य राकेश गुप्ता ने कहा सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। साइकिल मिलने से छात्राओं को घर से स्कूल आने में सुविधा होगी।स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष,साइकिल स्टैंड, शेड सुन्दरीकरण सहित कई कार्य हुए हैं। विगत एक वर्ष में ही इस विद्यालय में 16 लाख से अधिक राशि का काम हुआ है। जिपं उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के प्रयास से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवासीय कोचिंग सेंटर खोला गया है। सरकार सुविधाएं दी रही है तो आप सब से उम्मीद बढ़ जाती है। उन्होंने छात्राओं से प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने की बात कही। छात्रों की मांग उन्होंने चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने दो लाख रुपये देने की घोषणा की।शाला विकास समिति अध्यक्ष अर्चना दीक्षित छात्र छत्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब आपकी पढ़ाई आपके भविष्य की दिशा तय करेगी इसलिए रोज स्कूल आना और मन लगाकर पढ़ना जरूरी है।लड़कियों के लिए घर के काम के बीच समय से स्कूल आने में घर से स्कूल की दूरी बड़ा कारण होता है। अब यह समस्या भी दूर हो गई है।उन्होंने सायकल पाने वाली सभी बच्चियों से रोज सायकल लेकर स्कूल आने प्रेरित किया। सरपंच बसन्ती मिंज ने भी अपनी बात रखी।आभार प्रदर्शन प्राचार्य शबनम मंसूरी ने किया।
इस अवसर पर उप सरपंच अदीप,बाबू सोनी कृष्णा यादव,विनोद ठाकुर,सागर बा,धर्मसाय,विद्यालयीन स्टाफ, अभिभावक एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे।