छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

CRIME : भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जीजा को उतारा मौत के घाट

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में एक युवक ने अपने जीजा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

जानकारी के मुताबिक, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में रहने वाली सुनीता डहरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 जून को रात में खाना खाकर वो अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी। उसका पति जवाहर डहरिया (37 वर्ष) घर नहीं लौटा था। रात करीब 12 बजे भाई दिनेश्वर नवरंगे उर्फ दीनू (23 वर्ष) घर आया और मेरे पति जवाहर के बारे में कहा कि तुम्हारा पति कहां है, उसे मैं जान से मार दूंगा। पीड़िता ने कहा कि उस समय उसने अपने भाई को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि उसका भाई भी उसी मोहल्ले में रहता है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

पीड़िता ने बताया कि थोड़ी देर के बाद उसका पति भी घर वापस आ गया। वो सोने की तैयारी कर ही रहा था कि उसका भाई दिनेश्वर भी आ पहुंचा और पति जवाहर को ये कहते हुए कि ‘आज तुझे जान से मार दूंगा’ उसके पेट, छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वारदात को अंजाम देकर वो फरार हो गया। वहीं जवाहर लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया। देवर और अन्य लोगों की मदद से वो पति को भाटापारा के शासकीय अस्पताल लेकर आई, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के समय पहने हुए कपड़े को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!