छत्तीसगढ़बलोदा बाजारराजनीतिराज्य

बलौदाबाजार : वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल केवरा बाई को मिला तत्काल आर्थिक मदद,खाते में हस्तांतरित किया गया 51 हजार रुपये

बलौदाबाजार : वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल केवरा बाई को मिला तत्काल आर्थिक मदद,खाते में हस्तांतरित किया गया 51 हजार रुपये

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बलौदाबाजार वनमंडल अंतर्गत लवन परिक्षेत्र के ग्राम अर्जुनी निवासी श्रीमती केवरा बाई पति भगेला राम ध्रुव,उम्र 55 वर्ष दिनांक 8 मई को तेन्दुपत्ता तोड़ने अर्जुनी परिसर के कक्ष क्रमांक 137 में गई थी। जिस पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गई.जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात् जिला अस्पताल बलौदाबाजार रिफर किया गया। उक्त घटना के संबंध में श्रीमती केवरा बाई द्वारा कलेक्टर चंदन कुमार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनघायल प्रकरण तैयार कर आवेदिका द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा बिल अनुसार मुआवजा राशि 51 हजार 23 रुपये उनके खाते में हस्तांतरित किया गया। विभाग द्वारा आमजनों से यही अपील की जाती है कि यदि किसी भी प्रकार से वन्यप्राणियों द्वारा हानि होती है तो तत्काल अपने समीपस्थ वन अमला को सूचित करें, ताकि उक्त क्षति के एवज में विभाग द्वारा निर्धारित मुआजवा राशि प्रदाय की जा सके। वन्यप्राणियों द्वारा किसी भी प्रकार की क्षति होने पर शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि प्रदाय की जाती है। जिसका विवरण निम्नानुसार है।जनहानि होने पर 6 लाख रुपये,जन घायल होने पर अधिकतम 59 हजार 100 रुपये, पशु हानि होने पर 30 हजार रुपये एवं फसल हानि होने पर 9 हजार प्रति एकड़ मुआवजा राशि प्रदान किया जाता है।

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!