
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
टीएमसी ने संसदीय समिति की अध्यक्षता न दिए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की
टीएमसी ने संसदीय समिति की अध्यक्षता न दिए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की
नयी दिल्ली/ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने शुक्रवार को संसदीय समितियों के अध्यक्ष चुनने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में तीसरा सबसे बड़ा दल होने के बावजूद उनका एक भी सांसद ऐसी समितियों की अगुवाई नहीं कर रहा है।.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संसदीय समितियों के लिए 56 नए अध्यक्षों की घोषणा की गयी। भाजपा इसका मजाक बना रही है। कुछ दलों (जिसमें नरम रुख वाले कुछ सहयोगी शामिल हैं) के कुछेक सांसद अध्यक्ष बने हैं। संसद में तीसरे सबसे बड़े दल, दूसरे सबसे बड़े विपक्षी दल टीएमसी को कुछ नहीं मिला।’’.