
अन्य जगह जनता दरबार लगाए जाने की सूचना पर आक्रोशित हुए ग्रामीण
अन्य जगह जनता दरबार लगाए जाने की सूचना पर आक्रोशित हुए ग्रामीण
संवाददाता- विवेक चौबे/गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा पँचायत सचिवालय व सामुदायिक भवन के समीप पर्याप्त जगह होने के बावजूद भी कोरगाईं गांव स्थित खेल के मैदान में शनिवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसे पँचायत के लोगों ने शुक्रवार को गोलबंद होकर आक्रोश जताते हुए कहा कि षड्यंत्र के तहत पँचायत सचिवालय के पास प्रयाप्त जगह होने के बावजूद भी अन्य जगह जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि जनता दरबार का आयोजन पँचायत सचिवालय या सामुदायिक भवन के पास ही होना चाहिए, जहां पँचायत के विभिन्न भागों से आने वाले ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। आक्रोश जताने वालों में युवा समाजसेवी मोहन सोनी, ललीत चौहान, संजय मेहता, कैलाश पासवान, प्रवेश मेहता, विजय चौहान, सुरिष्ट मेहता, सुमन्ती देवी, संतरा देवी, शान्ति देवी, रीता देवी, मंजू देवी सहित सैकड़ों लोगों का नाम शामिल है।








