
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
हिमाचल में शतायु लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया
हिमाचल में शतायु लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया
शिमला/हिमाचल प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव में सौ वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग मतदान के उत्साह में तापमान में गिरावट और बढ़ती आयु के बावजूद कमी नजर नहीं आयी तथा चांबा के चुराह मे 105 वर्षीय नारो देवी तथा शिमला में 103 वर्षीय सरदार प्यार सिंह जैसे कई शतायु लोग वोट डालने पहुंचे।.
इस पर्वतीय राज्य में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1.21 लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें 1136 की उम्र सौ या उससे अधिक वर्ष है। चुनाव आयोग ने राज्यभर में मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था की थी।.