
जन जागृति सेवा मंच के द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम.. राष्ट्रसेवा एवं जन सेवा को समर्पित 4 वर्ष…..

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ जन जागृति सेवा समिति मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के कार्यालय मैन्ड्राकला अम्बिकापुर, एवं सभी विकास खंडों के दाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा वृक्ष लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रभा आनंद सिंह यादव, कोषाध्यक्ष कलम विश्वकर्मा, ललीता, विश्वकर्मा, खुशबू, मनोज सोनी, संजय दास, संतोष यादव, चठीरमा से विश्वजीत व्यापारी, अन्य साथी एवं मैनपाट से शौपारी यादव, हुबलाल यादव, गुलाब यादव, प्रकाश यादव उमेश यादव, शुभाष यादव, हरीशचन्द्र यादव, लुण्ड्रा से दुर्गा विश्व एवं अन्य, सीतापुर से डा विवेक गुप्ता, संतोष त्रीपाठी, उदयपुर डा आलम, सचिन गुप्ता, लखनपुर मंगल प्रजापति,अमित दास, अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रभा आनंद सिंह यादव ने कहा की संगठन के चार वर्ष सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इसके लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया सभी ने समर्पित भाव से जन सेवा मे भागीदारी निभाया है! कोरोना काल मे सभी को जागरूक करते हुए, मास्क, सेनेटाईजर, पंप्लेट वितरण किया गया, आने वाले समय मे भी सभी को वैक्सीन लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जायेगा,जिसमे आप सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से पूर्ण होगा तथा आने वाले वर्षों मे कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाना है आगामी बैठक मे चर्चा किया जायेगा।












