
रेलवेपात सुधार कार्य में लगी रेलवे विभाग
रेलवेपात सुधार कार्य में लगी रेलवे विभाग
बसदेई रोड सूरजपुर से शिवप्रसाद नगर के मध्य सड़क मार्ग 3 जनवरी को बाधित
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -इस संबंध में जानकारी के अनुसार खंभा क्रमांक रेलवे द्वारा सुरक्षात्मक 1004 व 5 के मध्यदृष्टिकोण से यातायात को और सुगम सरल एवं गतिमान बनाने के कारण सूरजपुर से शिव प्रसाद नगर के मध्य बसदेई रोड पर खंभा क्रमांक 1004 के 4 और 5 के मध्य मे स्थित समपार संख्या ए बी 65 पर मशीनों द्वारा कार्य संपादित किए जाने के लिए दिनांक 3 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ के द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया है कि प्रतिवर्ष रेड अनुरक्षण का कार्य समपार फाटक पर संपादित किया जाता है इसी तारतम्य में सूरजपुर शिवप्रसाद नगर के मध्य स्थित रेल पथ का अनुरक्षण कार्य मशीनों के द्वारा संपादित होने से इस रेलवे लाइन पर ट्रेन का स्पीड बढ़ जाएगा। और यात्रियों की यात्रा सुगम और सरल हो जाएगी। कार्य अवधि के दौरान सड़क मार्ग परिवर्तित रहेगा जो झांसी गांव पर स्थित अंडर ब्रिज खंभा क्रमांक1002 के 1और 2 से परिवहन व्यवस्था जारी रहेगी।