
जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का आयोजन
जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का आयोजन
सम्मानित किए गए विजेता एवं ट्रेनर
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया जिसमें अनुपयोगी एवं टूटे-फूटे सामानों से उपयोगी वस्तुएं बनाई गई।
जानकारी के अनुसार स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक सुश्री इफत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक सुश्री लीना कोसम के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय तथा जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक परियोजना समन्वयक सोमनाथ चौबे के समन्वय से जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत एफ एल एन,टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हमने अक्सर बचपन में ऐसा सुना था कि कोई भी चीज बेकार नहीं होती बेकार की चीजें जिसे हम कबाड़ भी कहते हैं के माध्यम से अलग-अलग मॉडल बनाकर बच्चों को इन्हीं मॉडलों की सहायता से ज्ञानवर्धक बातें बताने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कबाड़ से जुगाड़ नाम दिया गया है।
इसके लिए राज्य कार्यालय से प्राप्त आदेशानुसार सबसे पहले संकुल स्तर पर प्रत्येक विद्यालय में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अनुपयोगी एवं टूटी फूटी वस्तुओं से बहुत ही ज्ञानवर्धक और रोचक शैक्षणिक मॉडल एवं टीएलएम का निर्माण किया। संकुल स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यालय के छात्रों/शिक्षकों को सम्मानित किया गया उसके बाद प्रत्येक संकुल से प्रथम आए एक मॉडल को विकासखंड स्तर पर भेजा गया जहां विकासखंड स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया गया एवं जितने भी विद्यालय इस प्रतियोगिता में शामिल थे उन सबको सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
तत्पश्चात विकासखंड स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त करने वाले विद्यालयों के सभी विकास खंडों को मिलाकर कुल 18 कबाड़ से जुगाड़ मॉडल की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन विश्रामपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में किया गया ।
जिसमें प्रथम स्थान सूरजपुर विकासखंड के श्रीमती ज्योति साहू माध्यमिक शाला नवापारा सूरजपुर ने प्राप्त किया जिन्होंने गणित और विज्ञान के सिद्धांत के आधार पर टीएलएम का निर्माण किया था ।द्वितीय स्थान श्री राजीव लोचन मिश्रा जो कि माध्यमिक शाला कन्या सूरजपुर के शिक्षक हैं ने प्राप्त किया जिन्होंने गणित विज्ञान और भाषा के सिद्धांत पर आधारित टी एल एम का निर्माण किया और तृतीय स्थान रामानुजनगर विकासखंड के कुमारी हेमलता चंद्रा ने प्राप्त किया जिन्होंने हमार सुघर छत्तीसगढ़ के आधार पर टीएलएम का निर्माण किया था।
सभी प्रतिभागियों को संस्था के प्राचार्य श्री आशीष कुमार भट्टाचार्य सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा श्री सोमनाथ चौबे वरिष्ठ व्याख्याता अमर कुमार जैन करंजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विद्युत कुमार नंदी ,सुधीर कुमार झा ,बीआरपी ,सुदर्शन राजवाड़े चक्की कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्या के पी सिंह ने प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विश्रामपुर शैक्षिक समन्वयक गौरी शंकर पांडे ,नवापारा संकुल समन्वयक अनु रागवेंद्र सिंह बघेल, भटगांव बंसीपुर के संकुल समन्वयक अखिलेश पांडे ,मास्टर ट्रेनर इंदु मौली मिश्रा ,मास्टर ट्रेनर सीमांचल त्रिपाठी ,दिनेश कुमार साहू ,एफ एल एन टीम से हेम साय राजवाड़े, सरिता कोसले, प्रदीप कुमार पटेल आदि उपस्थित थे।