
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मंगलुरु विस्फोट मामला : अब तीन राज्यों में हो रही जांच
मंगलुरु विस्फोट मामला : अब तीन राज्यों में हो रही जांच
मंगलुरु/कोयंबटूर/तिरूवनंतपुरम/ कर्नाटक के तटीय नगर मंगलुरु में 19 नवंबर को हुए विस्फोट की जांच का दायरा अब दो अन्य राज्यों में भी फैल गया है और केरल एवं तमिलनाडु में भी जांच शुरु की गई है।.
अब तक की जांच से पता लगा है कि मंगलुरु विस्फोट मामले का प्रमुख संदिग्ध “वैश्विक आतंकवादी संगठन से प्रभावित’’ था और उसने हाल ही में तमिलनाडु और केरल का भी दौरा किया था। ऐसे में पुलिस दोनों राज्यों में उसके स्थानीय संपर्कों की तलाश कर रही है।.