
खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
अय्यर, धवन और गिल के अर्धशतक से भारत ने सात विकट पर 306 रन बनाये
अय्यर, धवन और गिल के अर्धशतक से भारत ने सात विकट पर 306 रन बनाये
ऑकलैंड/ श्रेयस अय्यर (80), कप्तान शिखर धवन (72) और शुभमन गिल (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैच की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 306 रन बनाये।.
वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में 37 रन की नाबाद आक्रामक पारी खेल टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े।