
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया होगी तेज, जिला कार्यालयों में मिलेगी सुविधा
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया होगी तेज, जिला कार्यालयों में मिलेगी सुविधा
रायपुर|17 अप्रैल 2025|छत्तीसगढ़ में अब वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए अनुबंधित कंपनियां विशेष शिविरों का आयोजन करेंगी, साथ ही जिला परिवहन कार्यालयों में भी HSRP लगाने की सुविधा शुरू की जाएगी। कार्य की प्रगति को लेकर आज परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में तय हुआ कि:
-
एचएसआरपी फिटिंग यूनिटों में कार्यबल बढ़ेगा
-
परिवहन कार्यालयों में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ेगी
-
लोगों को cgtransport.gov.in पोर्टल के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाएगा
-
HSRP फिटमेंट सेंटर, प्रतिनिधियों की जानकारी और संपर्क नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे
सचिव ने मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने और प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश भी दिए हैं।