
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
धुरकोट नहर के 50 माईनरों के जीर्णोद्धार के लिए 2.98 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर : धुरकोट नहर के 50 माईनरों के जीर्णोद्धार के लिए 2.98 करोड़ की स्वीकृति
जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के डभरा विकासखण्ड अंतर्गत खरसिया शाखा नहर के सिंघरा वितरक नहर के धुरकोट उप वितरक नहर 50 माईनरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा 2 करोड़ 98 लाख 29 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना बिलासपुर को प्रदान की गई है। माईनरों के जीर्णोद्धार से इस योजना की सिंचाई क्षमता में 327 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 6636 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।