
थाना गांधीनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास मे हिम्मत कार्यक्रम एवं “हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
थाना गांधीनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास मे हिम्मत कार्यक्रम एवं “हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन।

“हिम्मत” कार्यक्रम के तहत 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण, विधिक ज्ञान, करियर काउंसलिंग एवं “गुड टच बैड टच” के बारे में दी जाएगी जानकारी।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता(भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाया जा रहा “हिम्मत”कार्यक्रम।

आयोजन के दौरान अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 छात्राएं शामिल रही।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से “हमर बेटी हमर मान” योजना एवं सरगुजा पुलिस की हिम्मत कार्यक्रम का दिनांक को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास सरगवा में 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के उपस्थिति में किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने अपने उदबोधन मे कहा कि सरगुजा पुलिस “हमर बेटी हमर मान” एवं हिम्मत कार्यक्रम के जरिए सरगुजा जिले के सभी स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राएं प्रत्यक्ष रूप से सरगुजा पुलिस से जुड़ रहे हैं, छात्राओं के पुलिस विभाग से सीधे जुड़ाव का असर उनके आत्मविश्वास पर पड़ेगा, जो इस प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त विधिक ज्ञान एवं प्रशिक्षण शिविर के जरिए छात्र छात्राओं को प्राप्त हो रहा है, छात्राओं को 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से ताइक्वांडो के माध्यम से आत्मरक्षा के गुण विकसित करने हेतु सरगुजा पुलिस सतत प्रयासरत है, पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने छात्राओं को प्रशिक्षण शिविर में बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण लेने की बात कही एवं बच्चियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशिक्षण हेतु आगे भेजने की जानकारी दी गई।
हिम्मत कार्यक्रम मे सरगुजा पुलिस द्वारा छात्राओं को 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के साथ-साथ, बच्चों के विधिक ज्ञान, करियर काउंसलिंग, “गुड टच बैड टच”, पोक्सो एक्ट के द्वारा जागरूक करने का सतत प्रयास किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों से महिला सुरक्षा सम्बन्धी छत्तीसगढ़ पुलिस का “अभिव्यक्ति ऐप” डाउनलोड कर बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान,उप निरीक्षक अनीता आयाम, छात्रावास अधिक्षिका श्रीमती गुलाब खेस, सरगवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच मनीष ली, त्वाईकांडो प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी, एवं थाना गांधीनगर के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।












