
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
भारत के सारस टेलीस्कोप से ब्रह्मांड के पहले सितारों, आकाशगंगाओं का सुराग मिला
भारत के सारस टेलीस्कोप से ब्रह्मांड के पहले सितारों, आकाशगंगाओं का सुराग मिला
नयी दिल्ली/ भारत के ‘सारस’ रेडियो टेलीस्कोप ने वैज्ञानिकों को बिग बैंग के 20 करोड़ वर्ष बाद बनने वाली सबसे पुरानी रेडियो चमकीली आकाशगंगाओं के गुणों को निर्धारित करने में मदद की है। बिग बैंग की अवधि को ‘कॉस्मिक डॉन’ के रूप में जाना जाता है।.
ये निष्कर्ष अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के समूह की ‘नेचर एस्ट्रोनॉमी’ पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं जिससे पूर्व की रेडियो युक्त आकाशगंगाओं के बारे में जानने का अवसर मिला है। ये रेडियो युक्त आकाशगंगाएं आमतौर पर अत्यंत विशालकाय ‘ब्लैक होल’ से संचालित होती हैं।.