
Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी बाइक – तीन युवकों की मौत
धमतरी। एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। कुकरेल के पास माकरदोना मोड़ पर खड़े ट्रक से बाइक के टकरा जाने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल धमतरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान डोमेश्वर नेताम (बाजार कुर्रीडीह निवासी, सीएएफ जवान), दिवस ध्रुव (बाजार कुर्रीडीह निवासी) और पालेश्वर यादव (पीपरछेड़ी निवासी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डोमेश्वर नेताम सीएएफ में पदस्थ था और हाल ही में छुट्टी पर अपने घर आया था।
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक धमतरी से काम निपटाकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान माकरदोना मोड़ पर उनकी बाइक खड़े ट्रक से जा भिड़ी और हादसे ने तीन घरों के चिराग बुझा दिए। हादसे की खबर से गांव और आसपास के इलाके में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
धमतरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।