
मैनपुर : लालभाजी व पलाश के फ़ूल से स्व. सहायता समूह की महिलाएं बना रही हर्बल गुलाल l
गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र में स्व: सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इस बार होली का पर्व मनाने बड़े पैमाने पर हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है | जानकार बताते हैं कि हर्बल गुलाल नुकसानदायक नहीं है और इसका स्वास्थ्य पर कोई दुषप्रभाव नहीं पड़ता | जनपद पंचायत मैनपुर के गौठान ग्राम बूड़गेलटप्पा में गंगा माई स्वर: समिति सहायता समूह द्वारा पालक, लाल भाजी,पलाश फूल के द्वारा हर्बल गुलाल का निर्माण किया जा रहा है | इस समूह के माध्यम से निर्माण हेतु कलस्टर के.पी. आर.पी. निधि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है | जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव एवं बिहान कार्यक्रम के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक हेमंत कीर्ति द्वारा हर्बल गुलाल निर्माण हेतु विशेष सहयोग दिया जा रहा है |
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












