
शिक्षिका का अन्य विद्यालय में अटैच से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ा
गोपाल सिंह विद्रोही छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर –प्राथमिक शाला आमापारा कोरेया से महिला शिक्षक को अन्य स्कूल में सलग्न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने आज विद्यालय में अनिश्चित कालीन के लिए तालाबंदी कर विरोध जताया ।ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों विकासखंड सूरजपुर क्षेत्र में बी ई ओ की मनमानी देखने को मिल रही है।
जानकारी के अनुसार मामला ग्राम आमापारा कोरिया प्राथमिक शाला का है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पदस्थ महिला शिक्षक गीता सिंह को अन्य प्राथमिक शाला जमदेई में सारे नियमोकानुन को ताक में रखते हुए संलग्न कर दिया गया है, जबकि संलग्न ई करण प्रथा कब का खत्म कर दिया गया है। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने आज स्कूल मे तालाबंदी कर शिक्षिका का स्थानांतरण पर रोक लगाने तक स्कूल नहीं खोलने की बात कह रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी समय कई उच्चाधिकारियों तक शिकायत की जा चुकी है लेकिन विकास खंड शिक्षा अधिकारी की मनमानी से अभी तक इस पर रोक लगाई नहीं जा सकी है,
जबकि इस प्राथमिक शाला में 77 बच्चे अध्यनरत हैं वहीं इनके बीच 3 शिक्षकों की पदस्थापना की गई थी जिसमें 1 शिक्षक प्रधान पाठक विजय लगातार अनुपस्थित रहने वह आए दिन शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत मिलती रही है।
ग्रामीणों की मानें तो इन तीनों शिक्षकों में 2 शिक्षक जिसमें से गीता सिंह बच्चों को बेहतर शिक्षा देती हैं
जिन्हें विकास खंड शिक्षा अधिकारी के निजी स्वार्थ के कारण प्राथमिक शाला जमदेई एकल शिक्षक से संचालित जिसकी शिक्षिका को उनके गृह ग्राम रतनपुर में अटैच कर दिया गया है जिसके वजह से स्कूल
प्राथमिक शाला आमापारा के शिक्षिका को उनके स्थान पर संलग्न अटैच कर दिया गया है।
अब इसे विकास खंड शिक्षा अधिकारी की मनमानी कहें या उनकी कोई निजी स्वार्थ,
अत्यंत जर्जर भवन में संचालित आमापारा के प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक ने भी मनमानी की सारी सीमाएं पार कर दी है मनमाने ढंग से स्कूल का संचालन किया जा रहा है लगातार अनुपस्थित रहना शराब पीकर स्कूल पहुंचना से लेकर मध्यान भोजन संचालन में भी भारी गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं।
शासन की मंशा अनुरूप मेनू के हिसाब से आज तक कभी इस स्कूल में बच्चों को भोजन नहीं मिल सका है,
इस विरोध तालाबंदी के दौरान ग्राम सरपंच बबली सिंह उपसरपंच, दुर्गा गुप्ता ,मिथलेश जयसवाल समेत ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे
विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर विनोद दुबे से इस मामले में बात की गई तो उनका कहना है कि हम कुछ दिनों के लिए उन्हें अन्य स्कूल भेज रहे हैं बाकी विजय के ऊपर भी करवाई 1 महीने के अंदर कर ली जाएगी।
गीता सिंह शिक्षिका को जल्द ही मूलतः उनके पदस्थापना जगह पर वापस कर दी जा रही है।
फोटो