
अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का मिलें लाभ – दीपेश साहू
विधायक साहू नें दिव्यांगों को ट्राय साइकिल वितरण कर मनाया जन्मदिन
बेमेतरा – जन्मदिन के शुभ अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने अपने निवास कार्यलय मे समाज कल्याण विभाग द्वारा चार दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भेंट अपना जन्मदिन मनाया। विधायक दीपेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जनउपयोगी योजना हैं इनका प्रचार प्रसार जितना अधिक होगा उतना ही यहां के दिव्यांगों और बुजुर्गों को लाभ पहुंचेगा। इसके लिए इस योजना से संबंधित जानकारी क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाया जाए। इस कार्य में जनप्रतिनिधि भी बिना किसी भेदभाव के आमजनता की मदद करें। इस अवसर पर बेमेतरा क्षेत्र चयनित कुल 4 दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल बांटी गई। विधायक साहू ने कहा कि सरकार शिक्षा,विकास, स्वास्थ्य, कृषि विद्युत, विभाग में संचालित योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास में लगी हुई हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार आम जनता के हित के लिए तरह-तरह की योजना संचालित कर रही हैैं और इसका लाभ पात्र तक पहुंच रहे हैं। पूरे मन से प्रयास में लगी हुई हैं। इसी परिपेक्ष में दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए बेमेतरा मे समाज कल्याण विभाग द्वारा विधायक दीपेश साहू के जन्मदिन के सुअवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चार चयनित दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण किया।
इन चार हितग्राहियों को मिला लाभ – चयनित हितग्राही धनेश कुमार ग्राम सोनडोंगरी साजा, सतेंद्र कुमार मिरे हरदी नवागढ़, हितवंत सिँह पाटले पेण्ड्री सम्बलपुर, सनत सोनवानी शिवनी मुरकुटा को बैटरी चलित ट्राय साइकिल का वितरण किया गया।
दिव्यांगों ने विधायक और समाज कल्याण विभाग का किया धन्यवाद – दिव्यांग सत्येंद्र कुमार मिरे ने कहा कि इससे पहले हमको आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जैसे ही केंद्र सरकार की योजना की जानकारी समाज कल्याण विभाग द्वारा हुई मै तत्काल इसका फॉर्म भरा, उसके बाद मेरा समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित सूची मे नाम आया, जिसके बाद आज बहुत इंतजार के बाद यह साइकिल मुझे ही मिल गई। मैं बहुत खुश हूं यह बैटरी चलित ट्राई साइकिल पाकर। मै समाज कल्याण विभाग और विधायक दीपेश साहू का का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि इन सबके सहयोग से मुझे ये बैटरी चलित ट्राय साइकिल मिला हैं। इस अवसर पर बरखा काशू उप संचालक समाज कल्याण विभाग बेमेतरा, पार्षद नीतू कोठारी, योगेश साहू, निखिल साहू, डॉ विनय साहू, मोहित साहू उपस्थित रहें।