
मोदी जी की सरकार में देर है पर अंधेर नहीं
भाजपा सरकार जो कहती है उसे करने में विश्वास करती है -रेणुका सिंह
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर-मोदी जी की सरकार में देर है पर अंधेर नहीं।भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती भी है। भारतीय जनता पार्टी का सूत्र वाक्य सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास इसी परीपाटी में आज
मोदी जी के मार्गदर्शन में जनजातीय कार्य मंत्रालय ने ऐतिहासिक काम कर दिया। मोदी है तो मुमकिन है। केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह ने 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव राज्यसभा के पटल पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रखा और कहा किलाखों आदिवासी भाइयों-बहनों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात मिली है
12 आदिवासी जातियों को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने प्रस्ताव दोनों सदनों में पास
हुआ। जनजातीय बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में 12 जनजातीय भाइयों-बहनों जो मात्रात्मक त्रुटि के कारण वंचित थे उनकी बहुप्रतीक्षित मांग थी कि उन्हे अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया जाए, जिससे उन्हें आरक्षण व सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके, जनजातीय हितैषी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस मांग पर विचार कर सितंबर माह में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसे पारित कर दिया था, इसके बाद 21 दिसम्बर 2022 को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ के इन 12 समुदायों को संवेदनसील तरीके से एसटी संवर्ग में शामिल करने का प्रस्ताव लोकसभा में पारित किया था। आज यह प्रस्ताव राज्य सभा में भी पास हो गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करती हूं।
टंकण त्रुटियों के कारण जनजातीय विकास से दूर रहने वाले 12 जातियों का परिवार कह रहा है मोदी जी ने कर दिया मुमकिन। अब इन्हे सभी संविधानिक अधिकारों की पात्रता होगी। विकास का सूर्य उदय हो रहा है सदभावना सम्मान का कमल खिल रहा है सबका साथ सबका विकास सबका विष्वास सबका प्रयास का संकल्प पूर्ण हो रहा है। छत्तीसगढ की संपूर्ण जनता की ओर से पूरे सदन का साधुवाद। इस अवसर पर रेणुका सिंह ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद जी छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई कथा 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए काम करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सुदूर आदिवासी अंचल अंबिकापुर से देश की राजधानी दिल्ली तक सीधी ट्रेन चलाने वाले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो को भी याद करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस के दोनों राज्यसभा सदस्य रहे गायब
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने बताया कि जब इन 12 समुदायों को अनुसूचित जनजाति का संवैधानिक दर्जा देने पर राज्यसभा पर चर्चा हो रही थी तब छत्तीसगढ के राज्यसभा के दोनो सदस्य सदन से नदारद थे। इससे कांग्रेस की जनजातिय समुदाय के लिए मानसिकता दिखाई पडती है। सीएम भूपेश बघेल 10 जनपथ के इशारे पर कार्य करते हुए छत्तीसगढ से बाहर से राज्यसभा सांसद इंपोर्ट किये हैं अगर छत्तीसगढ प्रदेश के नेताओं को मौका दिया जाता तो मुझे लगता है आज छत्तीसगढ के हित में हुए फैसले पर वह सदन में खुशी जाहिर करते और चर्चा में भाग लेते। सनद हो जनता सब देख रही है और हिसाब करने के लिए तैयार बैठी है।