
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंधमतरीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
आरबीसी 6-4 के तहत् 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
आरबीसी 6-4 के तहत् 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
धमतरी// कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इनमें ग्राम अकलाडोंगरी तहसील व जिला धमतरी निवासी श्री अरविंद नेताम की मृत्यु तालाब में डूबने से और ग्राम झुरानवागांव तहसील धमतरी की मृत्यु कनेल नहर में डूबने से हो गयी थी। इसके फलस्वरूप मृतक अरविंद नेताम की पत्नी कमलेश्वरी नेताम और जेठूलाल की पत्नी कलिन्द्री बाई को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी तरह ग्राम अमेठी की कुरैशा बेगम की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृत्यु होने पर उनके पति ईशहाक मोहम्मद को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है।