
पड़ोसियों ने आधी रात घर में घुसकर मां-बेटे पर डंडे से किया हमला, महिला का टूट गया हाथ, मामला दर्ज
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पड़ोसियों ने आधी रात घर में घुसकर महिला और उसके बेटे की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे महिला का हाथ टूट गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज कर महज खानापूर्ति कर दी। पुलिस के मुताबिक़ मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद गैरजमानतीय धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, ग्राम हिर्री की निवासी रूखमणी पटेल के पिता का स्वर्गवास हो चूका है। अपने पिता की मौत के बाद वह अपनी मां रानी पटेल और भाई गौरीशंकर के साथ रहती है। रविवार की रात सभी लोग खाना खाकर घर में सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब एक बजे उनके घर के सामने रहने वाला राजेंद्र साहू, अर्जुन साहू, लोकेश साहू सहित अन्य लोग उसके घर के पास आए। इसके बाद वे गाली देते हुए चिल्लाने लगे। शोर सुनकर उसका भाई गौरीशंकर घर से बाहर निकला। पड़ोसियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसपर लाठी से हमला कर दिया।
मां पर भी हुआ हमला
मां रानी पटेल ने जब लड़ाई-झगड़ा होने की आवाज सुनी तो वह भी दरवाजे के पास आई। उन्होंने बेटे की पिटाई होते देखा तो बीच-बचाव करने लगी। इस बीच हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट (Bilaspur Crime News) करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसकी मां का हाथ टूट गया हमले में घायल मां-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केस दर्ज कर की खानापूर्ती
घटना के बाद रूखमणी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने इस मामले में मारपीट की सामान्य धाराओं के साथ आरोपियों पर केस दर्ज कर महज खानापूर्ति कर दी है। इस मामले में टीआई प्रकाशकांत का कहना है कि महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ने घर में घुसकर हमला करने की बात नहीं बताई थी। हमले में घायल मां-बेटे के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर गैरजमानतीय धाराएं जोड़कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।