
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ट्रैक्टर तथा बैलगाड़ी रैली निकालकर किया किसान चौपाल का आयोजन…….
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ट्रैक्टर तथा बैलगाड़ी रैली निकालकर किया किसान चौपाल का आयोजन बलरामपुर //ब्यूरो रिपोर्ट //अनिल यादव :- बलरामपुर जिला के रामानुजगंज मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिकुंडा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ट्रैक्टर तथा बैलगाड़ी रैली निकालकर आयोजन किया गया जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री माननीय श्री रामविचार नेताम तथा अन्य नेताओं एवं काफी अधिक संख्या में किसान भी उपस्थित रहे। जहां पर किसानों के द्वारा 80 से अधिक ट्रेक्टर एंव बैल गाड़ी रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस किसान चौपाल में किसानों की हक की मांग तथा किसानों के ऊपर हो रही भ्रष्टाचारी को लेकर के माननीय श्री रामविचार नेताम ने विपक्ष पार्टी पर जमकर निशाना साधा तथा यह किसान चौपाल कार्यक्रम में किसानों की भीड़ तथा उमंग से कहीं ना कहीं वर्तमान शासन सत्ता से किसानों की नाराजगी देखने को प्रतीत हो रही है।