
एटीम कार्ड जाम कर 50000 रू की ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता।
एटीम कार्ड जाम कर 50000 रू की ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता।
विशेष गठित टीम एवं चौकी मणिपुर के संयुक्त प्रयास से 02 आरोपियों को पलामु झारखंड से किया गया गिरफ्तार।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर की गई त्वरित कार्रवाई।
आरोपियों से प्रार्थी का एटीएम, 36000 नगद एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमित कुजुर द्वारा चौकी मणिपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30/11/22 को नया बस स्टैंड अधिकापुर के एटीएम में प्रार्थी पैसा निकालने हेतु गया हुआ था, जो ट्राजेक्शन के दौरान एटीएम कार्ड मशीन में फस गया और पास में खड़े दो अन्य व्यक्तियों द्वारा सहयोग करने के नाम पर प्राथी के एटीएम का पिन नंबर देखकर मौका पाकर प्रार्थी के खाते से 50000 रूपये नगद आहरण कर ठगी की घटना को कारित किया गया था कि रिपोर्ट पर सदर धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा पु. से) द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मणिपुरउपनिरीक्षक सरफराज फिरदौशी एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के धरपकड़ हेतु सततः प्रयास किया जा रहा था।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, एवं घटना में प्रयुक्त कार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर साइबर सेल के सहयोग से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर एक विशेष टीम आरोपियों की धरपकड़ हेतु पलामू झारखंड भेजी गई थी, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी अहमद रजा एवं खालिद अंसारी साकिन पलामु झारखंड की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा धोखाधडी कर प्रार्थी के एटीएम से 50000 रूपय कि टंगी कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध संवृत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है, आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हुंडई कार 36000 रुपए नगद एवं प्रार्थी का एटीएम समेत अन्य 7 एटीएम बरामद किया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुधीर कुसह, इम्तियाज अली, बृजेश राय, सत्येन्द्र दुबे, वीरेंद्र पैकरा शामिल रहे।
नाम पता आरोपी
1 अहमद रजा पिता इसराफिल अंसारी सा चैनपुर जिला पलामू झारखण्ड
2 खालीद अंसारी पिता सफी आलम सा चैनपुर जिला पलामू झारखंड