
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली दंगों के मामले ‘‘खौफनाक चरित्र-चित्रण’’ पर आधारित: सैफी के वकील
दिल्ली दंगों के मामले ‘‘खौफनाक चरित्र-चित्रण’’ पर आधारित: सैफी के वकील
नयी दिल्ली/ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की कथित साजिश से जुड़े गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम (यूएपीए) के एक मामले में जमानत का अनुरोध कर रहे ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ (यूएएच) के संस्थापक खालिद सैफी ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि मामला तथ्यों पर नहीं, बल्कि पुलिस द्वारा किये गये ‘‘खौफनाक चरित्र-चित्रण’’ पर आधारित है।.
सैफी ने कहा कि उसे अनिश्चितकाल तक कैद में नही रखा जा सकता।.












