
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : तैयारशुदा प्रतिलिपियों की प्राप्ति 22 तक……………
तैयारशुदा प्रतिलिपियों की प्राप्ति 22 तक……………
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर कार्यालय के प्रतिलिपि शाखा से 1 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक जारी रसीद के आवेदन पत्र के अनुसार वांछित प्रतिलिपि तैयार कर लिया गया है तथा कुछ आवेदन आपत्ति में है। तैयारशुदा प्रतिलिपि की प्राप्ति तथा आपत्ति आवेदन पत्रों के संबंध में जमा राशि की वापसी 22 दिसबर 2022 तक प्राप्त कर सकते है। इस सम्बन्ध में प्रतिलिपि शाखा प्रभारी द्वारा 8 दिसम्बर को पत्र जारी कर दिया गया है।