
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पूर्वी दिल्ली में पुल के नीचे कचरा बीन रहे लड़के की लोहे का टुकड़ा गिरने से मौत
पूर्वी दिल्ली में पुल के नीचे कचरा बीन रहे लड़के की लोहे का टुकड़ा गिरने से मौत
नयी दिल्ली/ पूर्वी दिल्ली में एक पुल के नीचे कथित तौर पर कचरा बीन रहे 15 वर्षीय एक लड़के के सिर पर रविवार को लोहे का भारी टुकड़ा गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
उन्होंने कहा कि घटना सुबह ठोकर नंबर 18 पुश्ता रोड के पास हुई। उन्होंने बताया कि उन्हें घटना के बारे में सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर पता चला।.