
390 ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 20-20 सर्वेयरों की भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन
जांजगीर-चांपा जिले में खरीफ 2025 के लिए डिजिटल फसल सर्वे शुरू, 390 ग्रामों में सर्वेयरों की भर्ती। पात्र युवा 30 जून 2025 तक तहसील या पटवारी कार्यालय में करें आवेदन।
डिजिटल क्रॉप सर्वे हेतु चयनित ग्रामों में 20-20 सर्वेयरों का चयन होगा
इच्छुक युवा 30 जून 2025 तक तहसील या पटवारी कार्यालय में करें आवेदन
जांजगीर-चांपा, 8 जून 2025। खरीफ सीजन 2025 के लिए 390 चयनित ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 15 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले इस सर्वे के लिए प्रत्येक ग्राम में 20 सर्वेयरों का चयन किया जाएगा। यह कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से फसल सर्वेक्षण एवं फोटो अपलोडिंग के माध्यम से किया जाएगा।
📝 सर्वेयर चयन की प्रमुख बातें:
-
390 ग्रामों में जियो-रेफरेंसिंग पूर्ण, अब डिजिटल सर्वे की तैयारी
-
सर्वेयर को प्रति खसरा ₹10 का मानदेय, सीधे बैंक खाते में
-
हर खेत पर जाकर ऐप से सर्वे + 3 स्थल चित्र अपलोड करना अनिवार्य
🎓 पात्रता मानदंड:
-
न्यूनतम 10वीं पास
-
18 वर्ष या उससे अधिक आयु
-
एंड्रॉइड मोबाइल व इंटरनेट की सुविधा अनिवार्य
-
स्वयं का बैंक खाता आवश्यक
📅 आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025
इच्छुक युवा अपने नजदीकी तहसील कार्यालय या पटवारी कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज़:
-
आवेदन पत्र
-
आधार कार्ड की प्रति
-
बैंक पासबुक की प्रति